Tuesday, 9 October 2018

AUCTOR (WRITER)



 
The bleeding quill, the oozing words
My only friends over the years
Essential for my existence
Like air and water-smiles and tears.
My shepherds across tortuous lanes
Through thick and thin- applause and jeers.
Custodians of my darkest secrets
Keepers of my deepest fears.

(Anurag Shourie)

Tuesday, 2 October 2018

फूल






मेरे छूने से अब तू
 फूल सी खिलती नहीं है
तेरे होंठों पे हँसी
ढूंडे से मिलती नहीं है
शमा जलती है शब भर
रूह पिघलती नहीं है
क्यों तुझे ये दूरी
मुसलसल खलती नहीं है
मेरे छूने से अब तू
 फूल सी खिलती नहीं है
(अनुराग शौरी)

रातें



 
आज अगर मैं सो जायुं
क्या जागती रातों का हिसाब होगा
टूटे तारों के सवालों का
क्या चाँद के पास जवाब होगा
लहू रिस रिस के बह गया
अब ये दिल  न खाना खराब होगा
तन्हाई है मंज़ूर मुझे
 गवारा न तेरा शबाब होगा
(अनुराग शौरी)