Wednesday, 16 November 2016

छोटी सी कहानी...

छोटी सी कहानी…


इक बीज, कुछ मिटटी
इक कलश पानी
इक पेड़, चंद पत्ते
हवा की रवानी
कभी धूप, कभी बारिश
कुछ यादें सुहानी
वो पतझड़ का राग
सर्द लबों की ज़ुबानी
टूटे पत्ते, कुछ मिटटी
दफ़न  होती निशानी
छोटा सा जीवन
छोटी सी कहानी...

(Copyright © 2016 by अनुराग)

2 comments: